Uttarakhand केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा नहीं होगी बंद, धामी सरकार ने जारी किया आदेश, तीर्थयात्रियों को मिली राहत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttarakhand केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा नहीं होगी बंद, धामी सरकार ने जारी किया आदेश, तीर्थयात्रियों को मिली राहत


उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान शनिवार 10 मई को सुबह पहले खबर आई कि बाबा केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई है। इस खबर के बाद हेली सेवा से जाने वाले यात्री परेशान हो गए। लेकिन दोपहर बाद एक बार फिर प्रदेश की धार्मिक सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया कि केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सुचारु रूप से चलती रहेगी। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रोकी गई हेलीकॉप्टर सेवा को फिर से चालू कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी। उन्होंने अपने सोशल मीडियो अकाउंट पर पोस्ट करके फिर से हेली सेवाओं के चालू होने की बात कही है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रिय श्रद्धालुगण, प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं। आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। किसी भी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि केदारनाथ जी की हेली सेवा सुचारू रूप से चल रही है। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी शासकीय आवास में केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में राज्य स्तर पर की गई  तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इस समीक्षा बैठक में चार धाम यात्रा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सभी उच्च अधिकारी एवं सभी जिला अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित हैं। चारों धाम में चलने वाली हेली सेवा भी सुचारू रूप से गतिमान है।

Related posts

देवभूमि में आज विपक्ष की बिसात, देहरादून में राहुल गांधी की रैली से कांग्रेस करेगी चुनावी शंखनाद

admin

Uttarakhand : बाबा केदारनाथ धाम में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने किया बड़ा फैसला

admin

बारिश का कहर : नेशनल हाईवे की सड़क भरभरा कर ढह गई, देखें खौफनाक वीडियो

admin

Leave a Comment