यहां देखें वीडियो 👇
तीन दिन पहले नेपाल के पोखरा में हुए विमान क्रैश की चिंगारी अभी शांत भी नहीं हो पाई थी कि आज एक और हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ गई है। बता दें कि पिछले कई महीनों से रूस के साथ युद्ध का दंश झेल रहा यूक्रेन में यह हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हेलीकॉप्टर क्रैश होकर एक स्कूल पर गिर गया। हादसे के बाद यह हेलीकॉप्टर आग का गोला बन गया। बुधवार को यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर ब्रोवेरी टाउन में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर, कीव के बाहरी इलाके में स्थित छोटे बच्चों के स्कूल पर गिरा। यह हादसा कीव के उत्तरपूर्व में स्थित शहर ब्रोवरी में हुआ है। इस हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित 18 लोगों की मौत हो गई है। 22 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद इस हादसे का एक वीडियो भी देखने को मिल रहा है, जिसमें घटनास्थल पर चीख-पुकार सुनी जा रही है। चारों ओर आग लगी हुई है।अभी तक हादसे की वजह पता नहीं चल सका है।



कीव रीजन के गवर्नर ने एक हेलीकॉप्टर एक नर्सरी और एक आवासीय इमारत के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। स्थानीय मीडिया ने एक पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि मारे गए लोगों में आंतरिक मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की और उनके डिप्टी मंत्री शामिल हैं। घटना के सूचना पाकर पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। इस एयरक्राफ्ट हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे के बाद बच्चों का स्कूल आग की लपटों से घिरा नजर आ रहा है। वहीं कीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि सभी छात्रों और कर्मचारियों को इमारत से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पांच लोग इस हादसे के कारण घायल हुए हैं। दो बच्चों की इस हादसे के कारण मौत हो गई है।