उत्तराखंड के धार्मिक नगरी हरिद्वार के गंगा घाटों का कायाकल्प होगा। बुधवार 15 फरवरी को राजधानी देहरादून में आयोजित कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने हरिद्वार हर की पैड़ी को सौंदर्यीकरण करने के लिए मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस मंत्रिमंडल की बैठक में चिंतन शिविर के 21 बिंदुओं को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल, उज्जैन और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, वाराणसी की तर्ज पर हरकी पैड़ी कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। नैनीताल मॉल रोड की तर्ज पर अल्मोड़ा के पटाल बाजार का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में पार्क, सड़क, दुकानों और चौराहों को पहाड़ी शैली में निर्माण किया जाएगा। तीन लाख मूल्य से नीचे के प्रस्ताव जिला योजना में नहीं लिए जाएंगे। इसकी गतिविधियों का कैलेंडर बनेगा।