यहां देखें वीडियो 👇
हर माता-पिता का सपना रहता है कि उनके बच्चे बड़े पद पर पहुंचे। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में माता-पिता कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हालांकि आज के युग में सरकारी नौकरी पाना इतना आसान भी नहीं है। लेकिन हौसले बुलंद हो तो कोई भी मंजिल कठिन नहीं होती है। आज हम बात करेंगे दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्ट हुई मोनिका पूनिया की। हालांकि मोनिका पूनिया सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। अभी फिलहाल मोनिका दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग कर रही हैं। पिछले दिनों जब वे मोनिका पहली बार सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर माता-पिता से गांव में मिलने पहुंची तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। माता-पिता अपनी बेटी को पहली बार वर्दी में देखकर फूले नहीं समाए।

वीडियो को मोनिका पूनिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इसे अब तक ढाई लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो की डिटेल में उन्होंने लिखा- इसमें मैं आपके साथ अपने परिवार की प्रतिक्रिया साझा कर रही हूं। मेरे माता-पिता को मेरा पहला गिफ्ट। दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी में। बता दें कि मोनिका दिल्ली पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर कार्यरत हैं। अपने वीडियो में उन्होंने दिखाया कि जब पैरेंट्स ने उन्हें पहली बार सब-इंस्पेक्टर की वर्दी में देखा तो उनका रिएक्शन कैसा था।