युगांडा के एक स्कूल में ISIS से जुड़े हमलावरों ने अटैक कर दिया। इसमें 25 छात्रों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। ये आतंकवादी हमला युगांडा के एलाइड डेमोक्रैटिक फोर्सेस (ADF) ने म्पोंडवे के लुबिरिरा सेकेंडरी स्कूल में किया। ADF ने इससे पहले अप्रैल में भी एक गांव में हमला किया था, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी।