प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की बैठक कल 7 अगस्त को राजधानी दिल्ली में करेंगे। इस बैठक के लिए भाजपा शासित समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी दिल्ली पहुंच गए हैं। बहुत कम ऐसे मौके होते हैं जब मुख्यमंत्री और राज्यपाल राजधानी दिल्ली में एक साथ दिखाई देते हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री के साथ नीति आयोग की बैठक जयराम ठाकुर शामिल होंगे । अपने दिल्ली दौरे के दौरान राज्य के कई विकास योजनाओं पर जयराम ठाकुर भी केंद्र से बात करेंगे। वहीं सीएम ठाकुर आज संस्कृति विभाग के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा कल रविवार को विभिन्न नेताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री कल सात अगस्त को दिल्ली में नीति आयोग के साथ बैठक में भाग लेंगे। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज शाम को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे।