(COVID omicron new sub variant alert) : सरकार ने किया अलर्ट : देश में कोरोना "ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट" मिलने पर बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्री ने की इमरजेंसी बैठक, जारी किए दिशा-निर्देश - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय हेल्थ

(COVID omicron new sub variant alert) : सरकार ने किया अलर्ट : देश में कोरोना “ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट” मिलने पर बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्री ने की इमरजेंसी बैठक, जारी किए दिशा-निर्देश

देश में एक बार फिर लंबे समय के बाद कोरोना के नए वायरस ने भारत में चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि इस समय पूरे देश में त्योहार का सीजन चल रहा है। ‌केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने मंगलवार को देश में कोरोना के “ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब वैरिएंट” मिलने को लेकर पैदा हुई स्थित पर विचार के लिए बैठक ली। इसमें कोविड से जुड़ी सभी सरकारी एजेंसियों के प्रमुख और वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे। बैठक में फैसला लिया गया कि मास्क और कोविड संबंधी सावधानियां देशभर में रखी जाएं। उधर महाराष्ट्र के पुणे में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BQ.1 और BA.2.3.20 का मरीज मिला है। यह जो कि BA.2.75 और BJ.1 का एक री-कॉम्बिन है। BMC ने अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कोविड-19 के बढ़ते केसों और त्योहारी सीजन के चलते एडवाइजरी जारी कर दी है। नए वैरिएंट्स ने ऐसे समय में दस्तक दी है, जब भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। लोग खरीदारी के लिए निकल पड़े हैं। बाजारों में भारी भीड़ है। इन वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। ‌वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि एक प्रभावी रणनीति तैयार करनी होगी। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली समेत कुछ राज्यों में में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केसों में उछाल आया है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी 429 कोविड केस एक्टिव हैं, जिनमें 329 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कोविड के बढ़ रहे मामलों की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र और केरल ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। इन राज्यों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है।

Related posts

CBSE 10th and 12th 2023 exam date sheet relese : ब्रेकिंग : सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी की, देखें पूरा परीक्षा शेड्यूल

admin

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, मतगणना शुरू

admin

राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी दिल्ली में आज मिलेंगे, रूस और भारत के साथ रक्षा सौदों पर डील को लेकर चीन-पाक-अमेरिका बेचैन

admin

Leave a Comment