दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन साइट गूगल के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। अब गूगल से भी कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी शुरू हो गई है। इससे पहले ट्विटर फेसबुक (मेटा) अमेजन के कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। गूगल भी करीब 10 हजार अपने कर्मचारियों को निकालने जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स के 6 फीसदी बराबर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल खराब परफॉरर्मेंस वाले कर्मचारियों को न्यू रैकिंग और परफॉर्रमेंस इप्रूवमेंट प्लान के तहत 10,000 के करीब कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। नए परफॉर्रमेंस मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए अगले साल की शुरुआत में हजारों ऐसे कर्मचारियों को बाहर निकाला जाएगा जिनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। मैनेजर्स इन एम्पलॉयज के लिए रेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे उन्हें बोनस और स्टॉक ग्रांट न देना पड़े। बता दें कि गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं।