Google layoffs employees : दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन साइट गूगल ने भी 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की शुरू की तैयारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 6, 2025
Daily Lok Manch
tech अंतरराष्ट्रीय

Google layoffs employees : दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन साइट गूगल ने भी 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की शुरू की तैयारी

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन साइट गूगल के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। अब गूगल से भी कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी शुरू हो गई है। इससे पहले ट्विटर फेसबुक (मेटा) अमेजन के कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। ‌ गूगल भी करीब 10 हजार अपने कर्मचारियों को निकालने जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स के 6 फीसदी बराबर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है ।

एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल खराब परफॉरर्मेंस वाले कर्मचारियों को न्यू रैकिंग और परफॉर्रमेंस इप्रूवमेंट प्लान के तहत 10,000 के करीब कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। नए परफॉर्रमेंस मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए अगले साल की शुरुआत में हजारों ऐसे कर्मचारियों को बाहर निकाला जाएगा जिनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। मैनेजर्स इन एम्पलॉयज के लिए रेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे उन्हें बोनस और स्टॉक ग्रांट न देना पड़े। बता दें कि गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं। ‌

Related posts

Nepal Plane Crash Last VIDEO : नेपाल विमान हादसे में मारे गए 5 भारतीयों में से चार यूपी के हैं, मृत्यु से चंद सेकंड पहले चारों दोस्त “फेसबुक लाइव” पर सफर का इंजॉय कर रहे थे उसी दौरान प्लेन क्रैश होकर बना आग का गोला, देखें दर्दनाक वीडियो

admin

Happy Birthday 25th Google इंटरनेट की दुनिया का बादशाह Google का आज 25वां जन्मदिन

admin

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान के लिए रवाना हुए

Leave a Comment