73 साल बाद आया स्वर्णिम दिन : थॉमस कप टूर्नामेंट जीतकर भारत ने रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर छाया जीत का जश्न - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

73 साल बाद आया स्वर्णिम दिन : थॉमस कप टूर्नामेंट जीतकर भारत ने रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर छाया जीत का जश्न

आज रविवार को खेल जगत में भारत ने इतिहास रच दिया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई देने का सिलसिला जारी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की और ट्वीट किया,’ भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत के थॉमस कप जीतने पर पूरा देश उत्साहित है। हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं। यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। खेल मंत्रालय ने थॉमस कप विजेता टीम को 1 करोड़ रुपये देने का एलान किया है। भारत ने रविवार को थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रच दिया है। भारत ने 73 साल में पहली बार बैडमिंटन के इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाबी हासिल की। बता दें कि पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-9 लक्ष्य सेन ने एंथनी सिनिसुका गिनटिंग को 8-21, 21-17, 21-16 से मात दी। जबकि दूसरे मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने केविन संजय सुकामुल्जो और मोहम्मद अहसान की जोड़ी को 18-21, 23-21, 21-19 से पराजित किया। इसके बाद तीसरे मुकाबले में किदांबी ने जोनाथन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से शिकस्त दी। थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी है। यह टूर्नामेंट 1949 से खेला जा रहा था, लेकिन अब तक इंडोनेशिया, चीन, डेनमार्क और मलेशिया जैसी टीमों का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा था, जिसे भारत ने खत्म किया है। भारत छठी टीम है, जिसने यह टूर्नामेंट जीता है। 

Related posts

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई

admin

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने किया टीम इंडिया का एलान

admin

ब्रेकिंग: कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम में सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं की बढ़ाई आयु

admin

Leave a Comment