Jammu Kashmir Ramban Landslide : जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन के बाद सड़क पर गिरा विशालकाय पत्थर, मची भगदड़, जान बचाने के लिए लोग भागे, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Jammu Kashmir Ramban Landslide : जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन के बाद सड़क पर गिरा विशालकाय पत्थर, मची भगदड़, जान बचाने के लिए लोग भागे, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

इसमें तीन वीडियो है–

यहां देखें वीडियो 👇 1

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार, 2 अप्रैल को एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सैकड़ों लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। भूस्खलन होने के बाद सड़क पर गिरे बड़े पत्थर देखने लगे । जिसके बाद भगदड़ मच गई, लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। सड़क पर बिल्कुल वैसे ही नजारा दिखाई दिया जैसे फिल्मों में होता है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरंग के मुहाने पर गिरते पत्थर प्रकृति की चेतावनी सरीखे हैं। भूस्खलन से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ। पत्थर गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि कई लोग बाल-बाल बचे। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के पंथियाल इलाके में टी-5 सुरंग के मुहाने पर पत्थर गिरने से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ। भूस्खलन के दौरान कई वाहन और यात्री सुरक्षित बच निकले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रामबन और एसएसपी यातायात राष्ट्रीय राजमार्ग मोहिता शर्मा ने कहा कि हाईवे को बंद कर दिया गया है। मलबा साफ होने के बाद इसे फिर से खोल दिया जाएगा। एसएसपी मोहिता शर्मा ने लोगों से कहा है कि सावधानी से यात्रा करें। घटना की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में कुछ कारों को यू-टर्न लेते और रूट को स्किप करते हुए देखा गया।

वीडियो 2👇





सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, ये प्रकृति के साथ खिलवाड़ है। वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘क्या यह विकास के नाम पर प्रकृति के साथ कुछ ज्यादा ही खिलवाड़ नहीं हो रहा है। अब आइए जान लेते हैं जम्मू-कश्मीर में रामबन जिला कहां पर स्थित है। रामबन जम्मू और कश्मीर राज्य के नवनिर्मित जिलों में से एक है, जो 01-04-2007 को तत्कालीन डोडा जिले को रामबन, किश्तवाड़ और डोडा के तीन जिलों में विभाजित करने के बाद अस्तित्व में आया था। जिले की सीमा रेखा खींची गई थी इसके दक्षिण में पटनीटोपोन के प्रसिद्ध पहाड़ी रिज़ॉर्ट के साथ, इसके पूर्व में असार, इसके पश्चिम में गूल और इसके उत्तरी जिले रामबन में बनिहाल रियासी, उधमपुर, डोडा, अनंतनाग और कुलगाम के साथ अपनी सीमा साझा करता है। जिला रामबन में छह तहसीलें शामिल हैं (रामबन, बनिहाल, पोगल, परिस्तान, गूल, बटोटे), तेन। रामबन शहर, जो कि जिला मुख्यालय है, चिनाब नदी के किनारे स्थित है, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर “चंदरबाघा” के नाम से भी जाना जाता है। जिला और जम्मू और श्रीनगर शहरों को जोड़ता है।

वीडियो 👇 3

Related posts

Big Relief Budget 2023 : बजट में नौकरीपेशा, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं के साथ मध्यमवर्गीय और टैक्स छूट में दी बड़ी राहत, शिक्षा से आवास तक बड़े एलान, यह हुआ महंगा ये सस्ता, “पीएम मोदी ने सपनों का बजट बताया तो विपक्ष ने कहा- यह केंद्र की फैंसी स्कीम है”, जानिए पूरे बजट को सरल शब्दों में

admin

VIDEO Turkey Seria Earthquake भीषण तबाही : शक्तिशाली भूकंप से दहला तुर्की-सीरिया, भरभरा कर गिरी इमारतें, 1300 से अधिक लोगों की मौत, हजारों घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, कई शहर खंडहर में तब्दील, देखें खौफनाक वीडियो

admin

Dhirendra Shastri huge rush Devotees : उमड़ी दीवानगी : एयरपोर्ट पर बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री को विदा करने पहुंचे हजारों भक्त नियम कानून ताक पर रखकर रनवे तक पहुंच गए, भीड़ ने बाबा के चार्टर प्लेन को भी घेर लिया, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment