कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री और पूर्व विदेश राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद की लिखी किताब पर सुबह से ही सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और अमित मालवीय समेत कई नेताओं ने खुर्शीद की किताब पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसके साथ महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने भी सलमान खुर्शीद की लिखी किताब पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ नाम की किताब लिखी है। कांग्रेस की तरफ से फिलहाल खुर्शीद की किताब पर आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद के विचारों पर आपत्ति जताई है। आजाद ने कहा कि हिंदुत्व की राजनीतिक विचारधारा से भले वह सहमत न हों, लेकिन हिंदुत्व की इस्लामी जिहाद से तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है। उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुत्व को लेकर टिप्पणी की थी। खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा, ‘आज के हिंदुत्व का राजनीतिक रूप, एक तरह से साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो निश्चित तौर पर आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा ही प्रतीत होता है’।