गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद के हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से करने पर जताई नाराजगी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 10, 2023
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद के हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से करने पर जताई नाराजगी


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री और पूर्व विदेश राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद की लिखी किताब पर सुबह से ही सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और अमित मालवीय समेत कई नेताओं ने खुर्शीद की किताब पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसके साथ महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने भी सलमान खुर्शीद की लिखी किताब पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ नाम की किताब लिखी है। कांग्रेस की तरफ से फिलहाल खुर्शीद की किताब पर आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद के विचारों पर आपत्ति जताई है। आजाद ने कहा कि हिंदुत्व की राजनीतिक विचारधारा से भले वह सहमत न हों, लेकिन हिंदुत्व की इस्लामी जिहाद से तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है। उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुत्व को लेकर टिप्पणी की थी। खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा, ‘आज के हिंदुत्व का राजनीतिक रूप, एक तरह से साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो निश्चित तौर पर आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा ही प्रतीत होता है’।











Related posts

BREAKING राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की बिना सलाह लिए ही भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद मंत्री को किया बर्खास्त

admin

गोवा में प्रियंका गांधी के डांस को लेकर भाजपा ने कहा शोक के माहौल में शर्मनाक

admin

मणिपुर हिंसा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के तीन पूर्व जजों की गठित की कमेटी

admin

Leave a Comment