गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद के हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से करने पर जताई नाराजगी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 10, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद के हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से करने पर जताई नाराजगी


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री और पूर्व विदेश राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद की लिखी किताब पर सुबह से ही सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और अमित मालवीय समेत कई नेताओं ने खुर्शीद की किताब पर कड़ी आपत्ति जताई है। इसके साथ महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने भी सलमान खुर्शीद की लिखी किताब पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ नाम की किताब लिखी है। कांग्रेस की तरफ से फिलहाल खुर्शीद की किताब पर आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद के विचारों पर आपत्ति जताई है। आजाद ने कहा कि हिंदुत्व की राजनीतिक विचारधारा से भले वह सहमत न हों, लेकिन हिंदुत्व की इस्लामी जिहाद से तुलना करना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्ति है। उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुत्व को लेकर टिप्पणी की थी। खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा, ‘आज के हिंदुत्व का राजनीतिक रूप, एक तरह से साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो निश्चित तौर पर आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा ही प्रतीत होता है’।











Related posts

Himachal Pradesh Tax Free Budget : हिमाचल सरकार ने बजट में घोषणाओं की लगाई छड़ी, सीएम सुखविंदर राज्य में बसाएंगे “नया शहर” युवाओं को रोजगार, महिलाओं और छात्राओं को दी सौगात, टैक्स फ्री बजट के साथ 13 नई योजनाएं भी घोषित की

admin

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने आज एक और मुख्यमंत्री को अचानक पद से हटाया, माणिक साहा को सौंपी कमान

admin

लोकसभा में गडकरी ने बड़ा एलान करते हुए कहा, इस तारीख तक भारत की सड़के अमेरिका जैसी कर दूंगा

admin

Leave a Comment