यहां देखें वीडियो 👇
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक बार फिर सामने सामने आ गई हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में आराम फरमा रहे हैं और एक शख्स से मालिश करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसका वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। तिहाड़ जेल से सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि जेल में आप के मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए बेड लगाया गया है। उसके ऊपर बिस्तर भी बिछा है। उसके ऊपर सत्येंद्र जैन आराम से लेटे हुए हैं और शख्स उनको मसाज दे रहा है। सीसीटीवी वीडियो से साफ हो गया है कि एक आम कैदी से कहीं ज्यादा सुविधाएं आप के मंत्री सत्येंद्र जैन को दी जा रही हैं। बीजेपी का आरोप है कि तिहाड़ जेल में आप के मंत्री सत्येंद्र जैन को सजा नहीं बल्कि वो फुल मौज काट रहे हैं।

यह भी पढ़ें– दिखाया बाहर का रास्ता : टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद बीसीसीआई का बड़ा फैसला : टीम इंडिया की “पूरी सिलेक्शन कमेटी को किया आउट”👇
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आप का सच सामने आ गया है। वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि भारत की राजनीति में सत्ता का ऐसा गंदा और घिनौना रूप पहले कभी नहीं देखा गया। एक भ्रष्ट नेता की जेल में मसाज और सेवा। केजरीवाल कितना गिर सकते हैं ये वीडियो इसका उदाहरण है। अपराधियों, चोरों, कमीशन खोरों के लिए केजरीवाल की सरकार स्वर्ग बन चुकी है। वहीं कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जेलमंत्री का जेल के अंदर का ट्रीटमेंट साफ बताता है कि क्या चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी सत्येंद्र जैन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जेल मंत्री की जेल में खातिरदारी से आम आदमी पार्टी का चेहरा सामने आया है। उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन है, ऐसे में सरकार का पूरा संरक्षण है।

गौरतलब है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। इससे पहले अप्रैल महीने में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थीं। जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई और कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को भी सफेद किया। भाजपा के इन आरोपों के बाहर आज आम आदमी पार्टी ने कहा कि जेल में सत्येंद्र जैन को एक्यूपंचर थेरेपी दी जाती है। शारीरिक कॉम्प्लिकेशंस के चलते जेल में हर तरह के इलाज के आदेश अदालत ने दिए थे। ऑक्सीजन की किल्लत के चलते रात को सत्येंद्र जैन कई बार बायपेप्स लगाकर भी सोते हैं।