रामनगर में कल से शुरू होगी जी-20 समिट, मेहमान देखेंगे उत्तराखंड लोक संस्कृति की झलक, धामी सरकार ने पूरी की सभी तैयारियां - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

रामनगर में कल से शुरू होगी जी-20 समिट, मेहमान देखेंगे उत्तराखंड लोक संस्कृति की झलक, धामी सरकार ने पूरी की सभी तैयारियां


उत्तराखंड के रामनगर में मंगलवार से तीन दिवसीय जी-20 समिट की शुरुआत होने जा रही है। सम्मेलन के लिए धामी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को तमाम पुलिस प्रशासन अधिकारियों ने जामनगर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जी-20 समिट के लिए रामनगर को खूब सजाया गया है। सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को पेंटिंग के जरिये उत्तराखंड की पूरी झलक दिखाने की कोशिश की जा रही है। एयरपोर्ट परिसर में मां नंदा सुनंदा, ऐपण के साथ ही लोकसंस्कृति के विभिन्न रंगों को पेंटिंग में उकेरा गया है। सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने भी अंतिम चरण में चल रहीं तैयारियों का जायजा लिया। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के रामनगर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान खालिस्तानी झंडा लगाए जाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं। जिसमें न सिर्फ रामनगर को खालिस्तान का हिस्सा बताया गया, बल्कि खालिस्तानी झंडा लगाने की बात कही गई। वहीं इस मामले पर सीएम धामी ने कहा कि इस मामले को प्रशासन देख रहा है और सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बैठक की सारी तैयारियां बहुत अच्छी हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक नही बल्कि तीन बैठकों की जिम्मेदारी उत्तराखंड को दी है। हालांकि, रामनगर में राउंड टेबल पहली बैठक होने जा रही है जिससे उत्तराखंड राज्य की छवि देश दुनिया में जाएगी।

Related posts

Tt

admin

BJP CM Conclave Delhi Party Head quarters Meeting : हाईलेवल मीटिंग में बनी रणनीति : दिल्ली पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी ने ली बैठक, कर्नाटक में मिली हार समेत कई मुद्दों पर हुआ मंथन, भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री भी हुए शामिल

admin

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा आईटी और सोशल मीडिया टीम को करेगी मजबूत, बीएल संतोष ने कार्यशाला में पार्टी के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी मंत्र

admin

Leave a Comment