सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को पुरुष सिंगल्स फाइनल मुकाबले में शिकस्त देते हुए फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है। इसी के साथ नोवाक जोकोविच ने अफना 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया है और स्पेन के राफेल नडाल को ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि इस बार राफेल नडाल चोट की वजह से नहीं खेल रहे थे। फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने पहला सेट 7-6 (7-1) से काफी संघर्ष के बाद जीता। इ
सके बाद दूसरे सेट में जोकोविच आसानी से 6-3 से जीत गए। वहीं तीसरे सेट में कैस्पर रूड ने कड़ी टक्कर तो दी लेकिन यहां भी जोकोविच 7-5 से विजयी रहे और सीधे सेटों में मैच और चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफलता हासिल की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करते हुए लिखा- फ्रेंच ओपन में पुरुष एकल फाइनल जीतने के लिए @DjokerNole को बधाई, जिसने उन्हें टेनिस के इतिहास में पुरुषों के ग्रैंड स्लैम खिताबों की सबसे बड़ी संख्या का विजेता बना दिया।मैं सर्बिया के लोगों की विशेष खुशी साझा करता हूं जिनके साथ कुछ दिन पहले मुझे यादगार समय बिताने का मौका मिला। नोवाक जोकोविच सर्बिया, भारत और दुनिया भर में युवाओं के लिए एक प्रेरक आइकन हैं। मेरी कामना है कि वह निरंतर सफलता प्राप्त करे।