धामी सरकार की ओर से पत्रकारों और उनके परिजनों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कल, कैंप में देहरादून के जाने-माने चिकित्सक मौजूद रहेंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 30, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

धामी सरकार की ओर से पत्रकारों और उनके परिजनों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कल, कैंप में देहरादून के जाने-माने चिकित्सक मौजूद रहेंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में मंगलवार 17 जून को स्वास्थ्य और सूचना विभाग की ओर से पत्रकारों और उनके परिजनों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के लिए, विशेष स्वास्थ्य सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जांच के साथ ही परामर्श भी प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पत्रकारों के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशीलता दिखाते हुए गत दिनों अधिकारियों को पत्रकारों के लिए विशेष मेडिकल कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग और सूचना विभाग के संयुक्त प्रयासों से मंगलवार को प्रातः 11 बजे से रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में इस विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में स्वास्थ्य की सभी आवश्यक जांचें उपलब्ध कराई जाएँगी, ताकि पत्रकारों को समुचित चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार मिल सके।

निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि कैम्प में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. विवेकानंद सत्यावली, डॉ. अंकुर पांडे, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार, ईएनटी डॉ. नितिन शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शांति पांडे, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमर उपाध्याय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चित्रा जोशी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल जोशी, दंत रोग के डॉ. देवाशीष सवाई, डॉ. योगेश्वरी, सर्जन डॉ. दिनेश चौहान, यूरोलॉजिस्ट डॉ. मनोज विश्वास के साथ ही त्वचा और मानसिक रोग के विशेषज्ञों द्वारा भी पत्रकारों का स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही परामर्श प्रदान किया जाएगा। हेल्थ कैम्प में लगभग 265 जांचें निशुल्क की जाएंगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पत्रकार समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं। इसलिए उनका स्वस्थ होना बेहद ज़रूरी है। इसी क्रम में यह स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया जा रहा है। आगे भी समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किए जाएँगे, ताकि पत्रकारों को निरंतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

Related posts

CBI New Director Praveen Sood India Cricketer Father In law : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल खेल रहे खिलाड़ी के ससुर प्रवीण सूद बने सीबीआई के नए डायरेक्टर 

admin

Union defence Minister Rajnath Singh Jammu Kashmir : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा- जरूरत पड़ी तो सीमा के पार भी मारेंगे

admin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर आज जारी की गाइडलाइन, देखें शासनादेश–

admin

Leave a Comment