Jammu Kashmir : घाटी में सेना के सर्च ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया, उत्तराखंड निवासी आर्मी के कैप्टन शहीद
October 14, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Jammu Kashmir : घाटी में सेना के सर्च ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया, उत्तराखंड निवासी आर्मी के कैप्टन शहीद

 

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। वहीं रक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना के 48 नेशनल राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं। आतंकी मुठभेड़ में देहरादून निवासी 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए हैं। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे। कैप्टन दीपक का परिवार दून के रेसकोर्स में रहता है। कैप्टन दीपक 13 जून 2020 को सेना में कमीशन हुए थे। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर दून लाया जाएगा। सेना के मुताबिक, एनकाउंटर अभी जारी है।

 


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा-जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को कोटिशः नमन। माँ भारती की सेवा में आपका ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

॥ॐ शांति॥

Related posts

चार धाम यात्रा को लेकर धामी सरकार जारी करेगी गाइडलाइन, श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाएंगे नए नियम

admin

चंपावत में सीएम धामी ने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

admin

उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की हुई घोषणा, इस तिथि को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे

admin

Leave a Comment