हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से 4 दिन पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप कुमार को पार्टी हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। कुलदीप कुमार को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी महासचिव संगठन और संचार विभाग के महासचिव ने इस पद के लिए कुलदीप कुमार के नाम की संस्तुति दी है।
