भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ब्रिटेन में पीएम की रेस में सबसे आगे, बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ब्रिटेन में पीएम की रेस में सबसे आगे, बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा

अपने ही मंत्रियों की बगावत के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है। अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। पिछले 3 दिनों से मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन सरकार संकट में थी। ‌‌जब तक कोई नई नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे।सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के चार कैबिनेट मंत्री अब तक इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें सुनक और साजिद वाजिद के अलावा साइमन हार्ट और ब्रैंडन लुईस भी शामिल हैं। एक साथ चार केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे देने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया था।  इस इस्तीफे की सबसे बड़ी वजह 30 जून को डिप्टी चीफ व्हिप की पोस्ट पर क्रिस पिंचर का अपॉइंटमेंट है। पिंचर सेक्स स्कैंडल में फंसे थे। इसके बाद ही ब्रिटिश कैबिनेट से इस्तीफे का सिलसिला जारी हो गया। जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे बताया जा रहे हैं। ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन की सरकार में साल 2020 से वित्त मंत्री का पद संभाल रहे थे। बता दें कि ऋषि सुनक इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता उनकी पत्नी हैं। भारतीय मूल के ऋषि का जन्म ब्रिटेन के साउथैम्पटन में हुआ था। उन्होंने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की। इसके बाद उनका दाखिला ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ, जहां उन्होंने फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की। वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में फुलब्राइट स्कॉलर थे, जहां से उन्होंने एमबीए किया था। अगर ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह इस पोस्ट को पहुंचने वाले पहले भारतीय होंगे। 

Related posts

Delhi Ordinance Bill pass : केंद्र सरकार ने दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में पेश किया, यह विधेयक पारित होने के बाद केजरीवाल सरकार की कम हो जाएगी पावर

admin

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस राजेश बिंदल और अरविंद कुमार की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार को भेजी सिफारिश

admin

काशी से राजतिलक का संघर्ष, यूपी चुनाव के सातवें चरण में पीएम मोदी, अखिलेश और प्रियंका-राहुल का आखिरी सियासी दांव

admin

Leave a Comment