टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की एक बार फिर मैदान में भिड़ंत हो गई। सोमवार शाम को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर मैदान पर ही जमकर भिड़ गए। बहस बढ़ते देख लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा ने बीच-बचाव कर मामला संभाला। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार रात दोनों सीनियर खिलाड़ियों के बीच झगड़ा मैच के बाद शुरू हुआ।
जब दोनों टीमें आपस में हाथ मिला रही थीं। इस झड़प के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगे हैं। इस विवाद के बाद LSG के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया। LSG के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने लखनऊ को हरा दिया।
यह भी पढ़ें — Delhi Tihar Jail Tunda gang tillu tajpuriya Dies : देश की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में एक बार फिर कैदियों में गैंगवार, रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया कर दी गई हत्या
इस मैच के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम में एक स्टोरी लगाई है, जिसे उनकी सफाई के रूप में देखा जा रहा है। इस स्टोरी में लिखा है “हम जो भी सुनते हैं, वह तथ्य नहीं एक राय होती है। हम जो भी देखते हैं, वह सच नहीं एक नजरिया होता है।” विराट ने इसके साथ ही नीचे मार्कस ऑरेलियस का नाम भी लिखा है, जिससे पता चलता है कि यह वाक्य पूर्व रोमन सम्राट मार्कस ऑरेलियस का है। इसके अलावा विराट कोहली ने अपनी डीपी भी बदल दी है। नई डीपी में वह पत्नी अनुष्का के साथ दिख रहे हैं।

अपडेट — आईपीएल 2023 | लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर कल श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में एक मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है।
दोनों ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया।