आज बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासन याद नहीं रहा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को पटना पहुंचे थे। नड्डा पटना में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने आए हुए हैं।भाजपा अध्यक्ष के स्वागत और चेहरा चमकाने के लिए बीजेपी नेताओं के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। बता दें कि पटना में शनिवार दोपहर जेपी नड्डा रथ पर सवार होकर रोड शो निकाल रहे थे। भाजपा अध्यक्ष का रथ जैसे ही पटना हाईकोर्ट से आगे बढ़ा वैसे ही दानापुर की पूर्व विधायक आशा सिन्हा और बीजेपी नेता जीवन कुमार के समर्थकों के बीच स्टेज पर चढ़ने को लेकर नोकझोंक होने लगी। मामला मारपीट तक पहुंचा गया, फिर क्या था दोनों नेताओं के कार्यकर्ता बीच सड़क पर एक-दूसरे से उलझ गए और जमकर एक दूसरे पर लाठी डंडे की बारिश कर दी।
बताया जा रहा है कि ये लड़ाई मंच पर चढ़ने को लेकर दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच हुई। बाद में इन कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया गया। बता दें कि ये पहली बार होगा कि जब बिहार में बीजेपी की यह बैठक हो रही हो। जेपी नड्डा का यह दो दिवसीय दौरा है। रविवार को गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे । बैठक में शामिल होने के लिए देश भर के 700 से भी अधिक प्रतिनिधि आ रहे हैं।