पहली बार पीएम मोदी आज रात दिल्ली लाल किले से लोगों को संबोधित करेंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पहली बार पीएम मोदी आज रात दिल्ली लाल किले से लोगों को संबोधित करेंगे

राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले में सुबह से ही चहल-पहल बढ़ गई है। पूरे लाल किले को भव्य रूप से सजाया गया है। बता दें कि सिखों के 9वें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व के मौके पर लाल किले में समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर लाल किले से आज रात 9:15 बजे उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। यह पहली बार ऐसा मौका होगा जब किसी प्रधानमंत्री का लाल किले से रात में संबोधन होने जा रहा है । यह भाषण लाल किले की प्राचीर से नहीं बल्कि लॉन से होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया जा रहा है। दो-दिवसीय (20 और 21 अप्रैल) कार्यक्रम के दौरान, देश के विभिन्न हिस्सों से रागी और बच्चे ‘शब्द कीर्तन’ में भाग लेंगे। पहली बार प्रकाश पर्व पर दिल्ली का लाल किला जगमगाया है। बुधवार शाम यहां लेजर लाइट शो के जरिए लोगों को सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के जीवन दर्शन भी हुए। 

Related posts

VIDEO : समुद्र के किनारे चट्टान पर बैठकर वीडियो बनवा रहे दंपति को पीछे से आई तेज लहरें बहा ले गई, बच्चे मम्मी-मम्मी की आवाज लगाते रहे, पत्नी को बचाने के लिए पति ने साड़ी भी पकड़ी लेकिन बचा नहीं सका, देखें दहशत भरा वीडियो

admin

गर्म सियासत: आधी रात को जज ने की सुनवाई, भाजपा नेता को मिली राहत

admin

आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कुछ और ताकत दे दो

admin

Leave a Comment