केवल 1,850 रुपए में करिए हवाई सफर, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए शुरू की अपनी मासिक "पे-डे सेल" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 2, 2026
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

केवल 1,850 रुपए में करिए हवाई सफर, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए शुरू की अपनी मासिक “पे-डे सेल”

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सोमवार को यात्रियों के लिए खुशखबरी दी। कंपनी ने अपनी मासिक ‘पे-डे सेल’ की शुरुआत कर दी है। इस सेल के तहत देश के भीतर सफर करने वालों को घरेलू उड़ानों के टिकट 1,950 रुपये से मिल रहे हैं, जबकि विदेश जाने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराए 5,590 रुपये से शुरू हो रहे हैं।

इन खास किरायों पर टिकटों की बुकिंग एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट www.airindiaexpress.com, मोबाइल ऐप और सभी प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए 1 जनवरी 2026 तक की जा सकती है।

एयरलाइन ने हल्के सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ‘लाइट फेयर’ का विकल्प भी दिया है, जिसमें चेक-इन बैगेज शामिल नहीं होता। लाइट फेयर के तहत घरेलू रूट्स पर टिकट 1,850 रुपये से और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर 5,355 रुपये से उपलब्ध हैं।

ये रियायती किराए घरेलू यात्रा के लिए 12 जनवरी से 10 अक्टूबर 2026 तक और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए 12 जनवरी से 31 अक्टूबर 2026 तक मान्य रहेंगे।एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ग्राहकों को और लुभाने के लिए कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स जोड़े हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस मोबाइल ऐप से की गई सभी बुकिंग्स पर जीरो कन्वीनियंस फीस की सुविधा दे रही है। वहीं, वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान करने पर भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

लाइट फेयर चुनने वाले यात्रियों को रियायती दरों पर चेक-इन बैगेज की सुविधा भी मिलेगी। घरेलू उड़ानों में 15 किलोग्राम बैगेज के लिए 1,500 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 20 किलोग्राम बैगेज के लिए 2,500 रुपये का शुल्क तय किया गया है।

एयरलाइन की वेबसाइट पर लॉयल्टी मेंबर्स के लिए भी विशेष ऑफर्स उपलब्ध हैं, जिनमें बिजनेस क्लास किराए पर 25 फीसदी तक की छूट, बेहतर लेगरूम, मुफ्त ‘गौरमेयर’ हॉट मील्स, अतिरिक्त चेक-इन बैगेज अलाउंस और ‘एक्सप्रेस अहेड’ प्रायोरिटी सेवाएं शामिल हैं।

इसके अलावा, टाटा न्यूपास रिवॉर्ड्स प्रोग्राम के मेंबर्स को एयरलाइन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से बुकिंग करने पर 250 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी। स्टूडेंट्स, सीनियर सिटिजन्स, सशस्त्र बलों के सदस्य और उनके आश्रितों के लिए भी वेबसाइट और ऐप पर विशेष रियायती किराए और सुविधाएं दी जा रही हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस रोजाना 500 से अधिक उड़ानों का संचालन करती है, जो देश के 45 घरेलू और 16 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ती हैं। एयरलाइन के बेड़े में 100 से अधिक बोइंग 737 और एयरबस A320 विमान शामिल हैं।

Related posts

Odisha Bargarh Train Accident VIDEO : ओडिशा में एक बार फिर ट्रेन हादसा : मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतरी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर डटे, देखें वीडियो

admin

सत्ता या सलाखें? अमित शाह के तीन नए बिलों ने खड़ा किया सियासी बवंडर, 30 दिन की जेल और छिन जाएगी गद्दी, इसके दायरे में पीएम, मुख्यमंत्री और मंत्री आएंगे, विपक्ष ने खोया आपा, गृहमंत्री पर फेंके कागज के गोले, वीडियो

admin

27 अप्रैल, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment