बसरही/सुजानगंज । सुजानगंज क्षेत्र के देवकली गाँव निवासी अभिमन्यु सिंह पुत्र स्व. रामदेव सिंह के छप्पर में आग लगने से भारी भरकम नुकसान हो गया । आप को बता दें कि शुक्रवार को दोपहर तीन बजे के लगभग परिवार के पुरुष लोग खेत खलिहान से कामकाज करके जब अपने छप्पर के बैठके में ही आराम कर रहे थे कि उन्होने देखा की अचानक से ही आग की लौ दिखाई पड़ती है अभिमन्यु सिंह चिल्लाते हुए भागे आवाज सुन कर काफी मात्र में भीड़ इकठ्ठा हो गई और आग बुझाने का प्रयास करते उसके पहले ही नयी एच एफ डीलक्स बाइक और वहां पर रखें अन्य उपयोगी सामान कपड़े सब जलकर खाक हो गया वहीं पास में ही ख़डी टीवीएस स्कूटी भी जल गयी जिससे उसमें भी बड़ा नुकसान हो गया अभी कुछ दिन पहले ही इसी परिवार का कच्चा मकान गिर गया था पूरा परिवार बेघर हो गया था छप्पर में आग से परिवार सहमा हुआ है।
पंकज मणि तिवारी,जौनपुर