अपने संवाद (डायलॉग) की वजह से विवादों में घिरी फिल्म आदिपुरुष में अब बदलाव किया गया है। डायरेक्टर के किए इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह यह है कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में तमाम हिंदू संगठनों ने फिल्म के संवाद को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी। आदिपुरुष में संवाद पर 80 के दशक में प्रसारित होने वाली रामायण में राम अरुण गोविल और सीता दीपिका चिखलिया ने भी विरोध किया था। भारी विरोध के बीच अब आदिपुरुष के मेकर्स न फिल्म के वो संवाद बदल दिए हैं, जिन्हें लेकर फिल्म रिलीज के बाद से ही विवाद हो रहे थे। सबसे विवादित डायलॉग “कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की” की जगह हनुमान अब कहते दिखाई देंगे- “कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग तेरी लंका की तो जलेगी भी तेरी लंका ही। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार से फिल्म में ये बदलाव कर दिए गए हैं। इनके अलावा कुछ और संवादों को भी बदला गया है। हालांकि भाषा में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ कुछ शब्द बदले गए हैं। जैसे जहां हनुमान को तू कहकर बोल गया था, वहां तुम कर दिया गया है। लंका लगा देंगे की जगह लंका में आग लगा देंगे कर दिया गया है। बता दें कि इस मामले में हिन्दू सेना की तरफ से फिल्म को बैन करने की याचिका दर्ज की गई थी। याचिका में कहा गया था कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ से हिंदू और सनातन धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं। मेकर्स से फिल्म से जुड़े आपत्तिजनक सीन और डायलॉग्स हटाने की मांग की गई है।