VIDEO West Bengal Assam Asansol supermarket fire : आसनसोल के सुपर मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल लगी बुझाने में - Daily Lok Manch Assam Asansol supermarket fire West Bengal
#WATCH पश्चिम बंगाल: आसनसोल के आश्रम मोड़ पर स्थित एक सुपर मार्केट में आग लग गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिश जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/PoU9WqMUuv
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आश्रम मोड इलाके के सुपर मार्केट में रविवार दोपहर आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर कई फायर टेंडर मौजूद हैं। हालांकि यह सारणी के आदमी कितना नुकसान हुआ है अभी आंकलन नहीं हो सका है।