स्वावलंबन फाउंडेशन के तत्वाधान में नैटवाड स्थित स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मानसखंड स्वावलंबन फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिनेश उपमन्यु ने मानसखंड स्वावलंबन फाउंडेशन की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन के माध्यम से नए डिज़ाइन के ऊनी वस्त्र व अन्य घरेलू ऊनी उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे मोरी ब्लॉक में ऊनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने से ऊनी क्लस्टर का विकास होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा कि परंपरागत तरीकों में बिना परिवर्तन किए नवीनतम अत्यानुधिक तकनीकी से उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य को प्रशिक्षण केन्द्र पूरा करेगा। कार्यक्रम भारतमाता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्र प्रचारक महेन्द्र ने अपने उद्धबोधन में कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत क्षेत्र में नए रोजगार का सृजन होगा एवं आर्थिक दृष्टि से लोग मजबूत होंगे । कार्यक्रम अध्यक्ष पी एल सेमवाल ने प्रशिक्षण केंद्र को स्वावलंबन की दिशा में क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताया । कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मोरी बच्चन पंवार, पवन नौटियाल, रमेश चौहान, राजमोहन रांगड़ स्याणा, चमन, आदि मौजूद रहें।