"हर हर शंभू" गाकर चर्चा में आईं फरमानी नाज नहीं हैं गाने की असली गायिका, इस सिंगर ने गाया है यह शिवभजन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

“हर हर शंभू” गाकर चर्चा में आईं फरमानी नाज नहीं हैं गाने की असली गायिका, इस सिंगर ने गाया है यह शिवभजन

Har Har Shambhu real Singer abhilepshsa panda

(Har har Shambhu real Singer) : पिछले कुछ महीनों से देशभर में “हर हर शंभू” गाना सोशल मीडिया से लेकर लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इन दिनों सावन का महीना चल रहा है । यह महीना भगवान शिव के लिए समर्पित माना जाता है। सावन मास में शिव भक्त “हर हर शंभू’ गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। हरिद्वार में आयोजित कांवड़ यात्रा के दौरान हजारों शिव भक्त हर हर शंभू गाना गाते हुए दिखाई दिए। अब बात करते हैं “हर हर शंभू” किसने गया है। पिछले दिनों मुस्लिम गायिका फरमानी नाज हर हर शंभू गाने को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थी। कई मुस्लिम संगठनों ने फरमानी नाज को चेतावनी भी जारी की है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं भले ही उत्तर भारत में फरमानी नाज हर हर शंभू गाकर फेमस हो गई हैं लेकिन यह असली (ओरिजिनल) गाना फरमानी नाज ने नहीं गया है। आपको बता दें कि “हर हर शंभू गाना ओडिशा की अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया है। हर हर शंभू गाने को जीतू शर्मा ने 5 मई को वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपलोड किया था”। धीरे-धीरे यह पूरे देश भर में जबरदस्त लोकप्रिय हो गया। यूट्यूब पर मेगा म्यूजिक चैनल पर इस गाने को अपलोड किया गया था। अब तक इसे 72 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Har Har Shambhu real Singer

वहीं इस गाने की सफलता भुनाने के लिए फरमानी ने भी हर हर शंभू गाना गया । उनके इस गाने को 3.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। हर हर शंभू की असली गायिका अभिलिप्सा पांडा मूल रूप से ओड़िसा के देवगढ़ से हैं, लेकिन रहतीं क्योंझर जिले में हैं। उनके पिता रिटायर फौजी हैं और मां टीचर हैं। घर में शुरू से ही धार्मिक माहौल रहा है। इसके अलावा अभिलिप्सा पांडा कई और धार्मिक भजन भी खूब प्रसिद्ध हुए हैं। ‌18 वर्षीय अभिलिप्सा क्लासिक ओडिसी डांसर होने के साथ ही मार्शल आर्ट और कराटे मैं भी महारत हासिल है । साल 2019 में उन्होंने नेशनल लेवल पर हुई कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता था। वे क्लासिकल ओडिसी डांसर भी हैं। दरअसल, गाने हर हर शंभू को गाने के बाद यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज ने विवादों से घिर गईं। इस गाने की वजह से फरमानी नाज बीते कई समय चर्चाओं में हैं। लेकिन इस गाने को गाने वाली असल गायिका फरमानी नहीं अभिलिप्सा पांडा हैं।

यह भी पढ़े—-

Related posts

Breaking UP Atique ahemad Ashraf Ahmad Shoot out : यूपी डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों के फोटो, तीनों को भेजा जेल, कसारी मसारी में सुपुर्द-ए-खाक की शुरू तैयारियां

admin

टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की, केएल राहुल ने खेली जिताऊ पारी

admin

शाम छह तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment