(TV serial ye rishta kya kehlata hai fame actres suside vaishali thakkar) : छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने खुदकुशी कर ली है। एक्ट्रेस ने इंदौर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। वैशाली ठक्कर ने स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इस शो में वैशाली ने संजना का रोल प्ले किया था। इसके बाद वैशाली ये वादा रहा, ये है आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और विष और अमृत जैसे कई टीवी शोज में नजर आई हैं। वैशाली ने इसके अलावा बिग बॉस 11, ‘सुपर सिस्टर’, ‘मनमोहिनी सीजन 2’ में भी शानदार काम किया था। वैशाली को आखिरी बार टीवी शो ‘रक्षाबंधन’ में देखा गया था। बता दें कि वैशाली उज्जैन शहर के महिदपुर की रहने वाली हैं, जो पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थी। पुलिस एक्ट्रेस की आत्महत्या करने की वजह तलाश रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।