Vikram gokhle Death : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले ने दुनिया को कहा अलविदा, कई हिंदी फिल्मों में निभाई शानदार भूमिका - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 9, 2025
Daily Lok Manch
Recent मनोरंजन राष्ट्रीय

Vikram gokhle Death : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले ने दुनिया को कहा अलविदा, कई हिंदी फिल्मों में निभाई शानदार भूमिका

बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है। ‌ वे कई दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे। ‌ पिछले दिनों उनके निधन की अफवाह फैली थी तब उनकी बेटी ने गलत बताया था। आखिरकार आज 77 साल के अभिनेता विक्रम गोखले ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर गोखले के निधन पर बॉलीवुड और मराठी फिल्मों समेत तमाम जानी-मानी हस्तियों ने गहरा शोक जताया है। ‌ ‌‌आज शाम 4 बजे विक्रम गोखले का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। विक्रम गोखले के निधन की खबर मिलते ही हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनके फैंस भी नम आंखों से एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। विक्रम गोखले ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 26 साल की उम्र में 1971 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म परवाना से की थी। गोखले ने कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें 1990 की अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘अग्निपथ’ और 1999 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने भूल भुलैया’, ‘दिल से’, ‘दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’, ‘और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया। 2010 में, उन्होंने मराठी फिल्म ‘अनुमति’ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए 2010 में बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। उन्होंने मराठी फिल्म ‘आघाट’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने भूल भुलैया’, ‘दिल से’, ‘दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’, ‘और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुख जताते हुए लिखा, मराठी और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। फिल्मों, नाटकों और धारावाहिकों के माध्यम से लंबे समय तक कला सृजन में विक्रम गोखले का दबदबा रहा। उनके जैसे स्मार्ट अभिनेता को खोना कला जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके कई यादगार रोल फैन्स के दिलों पर हावी रहे। भारतीय सिनेमा में उनका योगदान महान है और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शांति।

Related posts

Agra Lucknow expressway accident : यूपी में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, टैंकर और स्लीपर बस की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत, कई घायल

admin

Amarpal Singh Not Arrested Panjab police : अमृतपाल सिंह अभी गिरफ्त में नहीं आ सका, पंजाब पुलिस ने कहा- अभी उसकी तलाश जारी

admin

Loksabha election 2024 BJP Star Campaigner list release : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने इन राज्यों में जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं को मिली जगह, इनका कटा पत्ता

admin

Leave a Comment