फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमानुएल बॉन ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा, सुरक्षा और भारत प्रशांत सागर सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भागीदारी का उल्लेख किया। उन्होंने भारत की जी-20 की अध्यक्षता के लिए फ्रांस के समर्थन का भी स्वागत किया।
बॉन ने राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दोस्ती का संदेश भी पेश किया और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुए विचार-विमर्श से भी उन्हें अवगत कराया। ये बातचीत आज दिन में हुई थी। इसमें ऊर्जा और संस्कृति सहित आपसी हित और सहयोग के बारे में विचार- विमर्श किया गया। इससे पहले बॉन विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से भी मिल चुके हैं। वर्तमान मुद्दों और आपसी हित के बारे में लाभप्रद विचारों का आदान-प्रदान भी किया।
next post