Twitter New CEO Linda Yacarino Elon musk Announcement : टि्वटर के सीईओ पद छोड़ने का एलन मस्क ने किया एलान, महिला लिंडा संभालेंगी नई जिम्मेदारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

Twitter New CEO Linda Yacarino Elon musk Announcement : टि्वटर के सीईओ पद छोड़ने का एलन मस्क ने किया एलान, महिला लिंडा संभालेंगी नई जिम्मेदारी


टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अब एक और बदलाव किया है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर के सीईओ पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। वह अपनी जगह एक महिला को जिम्मेदारी देंगे। हालांकि उन्होंने नई सीईओ के नाम का उजागर नहीं किया है लेकिन वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एलन मस्क ने कॉमकास्‍ट एनबीसी यूनिवर्सल की एडवारटाइजिंग हेड लिंडा याकारिनो से नौकरी के लिए बातचीत की थी। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक मस्क ने ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया गया है, जो जल्द ही पद संभाल सकती हैं। हालांकि लिंडा की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हाल में मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ट्विटर चलाना ‘काफी दुखदायी’ रहा है। लिंडा एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया एलएलसी में ग्लोबल ऐडवर्टाइजिंग एंड पार्टनरशिप्स की चेयरमैन हैं। वे लीनियर, डिजिटल, स्ट्रीमिंग, समेत सभी एडवर्टाइजिंग बिजनेस संभालती हैं। 2011 में एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया से जुड़ने के बाद उन्होंने कंपनी के लिए वन प्लेटफॉर्म क्रिएट किया था। एपल, गूगल जैसे ब्रांड्स के साथ कॉमर्शियल पार्टनरशिप में उनकी एक्पर्टीज है। वैराइटी, फॉर्च्यून, फोर्ब्स जैसे कई पब्लिकेशन उन्हें प्रभावशाली और शक्तिशाली महिला चुन चुके हैं।पिछले साल ट्विटर खरीदते ही मस्क ने सबसे पहले सीईओ पद से पराग अग्रवाल को हटाया था। वो भारतीय मूल के हैं और आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की थी। उनके अलावा ऑफिसर्स- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को भी मस्क ने नौकरी से निकाल दिया था।

Related posts

8 जून, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

IPL 2023 MI vs GT : गुजरात टाइटंस ने आईपीएल लीग मुकाबले में मुंबई इंडियन को 55 रनों से हराया

admin

PM modi Three Nation Visit Complete Sidney Departure Delhi : तीन देशों की यात्रा खत्म कर पीएम मोदी सिडनी से स्वदेश हुए रवाना, ऑस्ट्रेलिया पीएम के साथ ओपेरा हाउस का किया दौरा

admin

Leave a Comment