(Cheapest high speed electric scooter launched) : पूरे देश में नवरात्रि की धूम मची हुई है। गुजरात में गरबा डांडिया तो बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर लोग भक्ति भाव में रंगे हुए हैं। आज पूरे देश में दुर्गा अष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी के साथ दशहरे की भी तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे माहौल को देखते हुए बाजार कहां पीछे रहने वाला है। बाजार भी खूब सज गया है । नए-नए उत्पादों को लेकर ग्राहकों को लुभा रहा है और बुला रहा है। पूरे साल भर यही सीजन रहता है जिसमें देशवासी सबसे ज्यादा खरीदारी करने के लिए घरों से बाजार की ओर रुख करते हैं। पिछले दिनों देश में 5G सर्विस भी लॉन्च हो चुकी है। बाजारों में अगर हम बात करें तो मौजूदा समय में मोबाइल बाजार के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की भी धूम है। पिछले दिनों से कई इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर बाजार में लॉन्च हुई है।


इसी कड़ी में आज देश में सबसे हाई स्पीड (तेज गति) इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है। “इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Komaki (कोमाकी) ने एक नया एडवांस्ड हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर VENICE ECO लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने नए ईवी मॉडल Komaki Venice Eco की एक्स-शोरूम कीमत 79,000 रुपये तय की है। वेनिस इको भारतीय बाजार के लिए कोमाकी का सातवां हाई-स्पीड मॉडल है, जो कोमाकी वेनिस से कुछ अंतर के साथ पेश किया गया है। कोमाकी वेनिस हमारे बाजार में पहले से ही बिक्री पर है”। इस प्रतिस्पर्धी कीमत पर यह ई-स्कूटर पूरे भारत में उपलब्ध है। हाई स्पीड ईवी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के बीच इस कीमत पर Venice Eco एक किफायती ऑप्शन बन जाता है। कोमाकी के मुताबिक, उसके हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सफेद और नीले रंग सहित सात अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। कोमाकी वेनिस इको) में लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) बैटरी पैक मिलता है, और इसमें एक रियल टाइम लिथियम बैटरी एनालाइजर दिया गया है। यह ब्रांड के 11 लो-स्पीड और 6 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लाइनअप में शामिल हो गया है। बता दें कि बाजार में हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1, टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक दौड़ रहे हैं। अब कोमाकी वेनिस इको ने भी अपनी दमदार एंट्री कर दी है।