इसी महीने 6 जनवरी को दिल्ली में महापौर के चुनाव भाजपा और आम आदमी पार्टी के सभासदों में बवाल के बीच नहीं हो सके थे। आज एक बार फिर दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद मंगलवार को सदन की दूसरी बैठक होगी। इससे पहले हंगामे के कारण बैठक पूरी नहीं हो सकी थी। पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद महापौर (Mayor) के लिए चुनाव होगा। 6 जनवरी को पहली बैठक हुई थी, लेकिन उस समय बीजेपी (BJP) और आप (AAP) के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया कि पहले कौन पार्षद शपथ लेंगे। इसके बाद दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए। संभावना जताई जा रही है कि फिर से इस विवाद को लेकर फिर से हंगामा हो सकता है।आप ने नगर निगम चुनाव में 250 सदस्यीय सदन में 134 सीटें हासिल कीं. पार्टी अपनी मेयर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर दावेदार एले मोहम्मद इकबाल का चुनाव करेगी। 105 वार्ड जीतने वाली बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मेयर और कमल बागरी को डिप्टी के रूप में मैदान में उतारा है। 250 पार्षदों के अलावा, दिल्ली के 14 विधायक और 10 सांसद महापौर के लिए निर्वाचक मंडल बनाते हैं। 274 मतदाताओं में से AAP को 150 सदस्यों और बीजेपी को 113 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस के 9 पार्षद हैं और दो अन्य निर्दलीय हैं।