Assembly election चुनाव आयोग ने यूपी की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित की, 6 राज्यों की इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट - Daily Lok Manch up assembly election
January 15, 2026
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

Assembly election चुनाव आयोग ने यूपी की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित की, 6 राज्यों की इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट

मानसून सत्र के दौरान सदन में पक्ष और विपक्ष में जारी घमासान के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार यानी आज दोपहर 6 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचनाव की तारीख घोषित कर दी है। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही इन सभी 7 विधानसभा सीटों पर आज से आदर्श आचार संहिता लग गया है। जिन-जिन सीटों पर चुनाव होना है वहां का सियासी पारा गरमा गया है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, झारखंड, त्रिपुरा सहित देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को उपचुनाव का मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी।

बता दें कि चुनाव आयोग ने बताया कि डुमरी सीट पर उपचुनाव जगरनाथ महतो की मौत के कारण हो रहा है। वहीं केरल की पुथुपल्ली सीट पर इलेक्शन ओमान चांडी के निधन की वजह से कराया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर चुनाव चंदन कुमार दास की मौत और बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर भी विष्णु पद रे के निधन के कारण चुनाव हो रहा है। यूपी की घोसी सीट पर दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने की वजह से 5 सितंबर को इलेक्शन हो रहे हैं। वहीं त्रिपुरा की धनपुर सीट पर प्रतिमा भौमिक के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण चुनाव हो रहा है। त्रिपुरा की दूसरी विधानसभा सीट बॉक्सानगर पर इलेक्शन कराने का कारण सैमसुल हक की मौत हो गई थी।

Related posts

यूपी के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी की, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल

admin

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, आज करेंगे नामांकन

admin

Leave a Comment