आज सोनिया गांधी से ईडी के अधिकारी करेंगे पूछताछ, कांग्रेस ने सड़क से संसद तक विरोध का किया एलान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

आज सोनिया गांधी से ईडी के अधिकारी करेंगे पूछताछ, कांग्रेस ने सड़क से संसद तक विरोध का किया एलान

नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगी। सोनिया गांधी सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचेंगी। प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पिछले महीने ही पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित  वजह से ईडी के सामने पेश नहीं हो पाईं। राहुल गांधी से ईडी के अधिकारियों ने 5 दिन लगातार पूछताछ की थी। हालांकि अभी तक राहुल गांधी ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ में क्या जानकारी हासिल की है स्पष्ट नहीं हो सका है। आज प्रवर्तन निदेशालय सोनिया गांधी से पूछताछ करने जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस के नेताओं में जबरदस्त आक्रोश है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे तानाशाही रवैया करार दिया है। वहीं दूसरी ओर पेशी के खिलाफ कांग्रेस संसद से सड़क तक प्रदर्शन का एलान किया है। कांग्रेस ने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। कल देर रात कांग्रेस की बैठक में पेशी के मामले को संसद में उठाने पर सहमति बनी। कांग्रेस के प्लान को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बैरिकेंडिग की है। ट्रैफिक को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

Related posts

Uttarakhand: बाबा केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बीच तीर्थयात्री कर रहे मंदिर में दर्शन, श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब, प्रशासन ने जारी किया बारिश का अलर्ट

admin

नहीं पटा सौदा: कांग्रेस की उम्मीदों को बड़ा झटका, सोनिया गांधी की दहलीज पर आकर लौट गए पीके

admin

सुप्रीम कोर्ट के आदेश और लंबी लड़ाई के बाद 11 महिला अफसरों को सेना में मिलेगा स्थायी कमीशन

admin

Leave a Comment