खरीदना हुआ आसान : भारतीय बाजार में "सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च", 50 हजार रुपए से कम है कीमत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
Recent tech राष्ट्रीय

खरीदना हुआ आसान : भारतीय बाजार में “सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च”, 50 हजार रुपए से कम है कीमत

(Cheap 2 model electric scooter launched in india today) : अब देश में इलेक्ट्रिक (ईवी) वाहन तेजी के साथ लॉन्च होते जा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि महंगे पेट्रोल और डीजल से वाहन सवार अब परेशान हो गए हैं। कार निर्माता कंपनी अब भविष्य को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई हैं। ‌ 1 दिन पहले 28 सितंबर को टाटा मोटर्स ने देश में सबसे सस्ती टियागो ईवी लॉन्च की है। जिसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इलेक्ट्रिक कारों की तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर भी अब सड़कों पर खूब दौड़ने लगे हैं। ‌ आज देश में दो सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च किया गया। जीटी सोल वेगास (GT Soul Vegas) की कीमत 47,370 रुपये (लीड-एसिड) और 63,641 (लिथियम-आयन) है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लो स्पीड के कैटेगरी में आता है। इसे 25 किमी / घंटा की टॉप स्पीड के साथ कम दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है। जीटी सोल वेगास दो वेरिएंट में उपलब्ध है। एक 1.68 kWh लेड-एसिड बैटरी जिसमें 50-60 किमी रेंज और 1.56 kWh लिथियम-आयन बैटरी 60-65 किमी रेंज के साथ है। दोनों स्कूटरों को कम दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है।

GT-FORCE DRIVE THE CHANGE

कंपनी का दावा है कि लेड-एसिड बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 8 घंटे और लिथियम-आयन बैटरी पैक को 5 घंटे का समय लगता है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने जीटी सोल और जीटी वन की लॉन्चिंग की है। अब कंपनी ने स्लो स्पीड कैटेगरी के तहत अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। आने वाले दिनों में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और भी लॉन्च होने की तैयारी कर रहे हैं। ‌ऐसे ही कई इलेक्ट्रिक कारें भी सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें– कार में छह एयरबैग लगाने के आदेश को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 1 साल के लिए टाला

Related posts

RBI Big Decision आरबीआई का ग्राहकों के लिए बड़ा फैसला : दो हजार रुपए के नोट बदलने की बढ़ाई डेट

admin

सीएम अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में संबोधन के दौरान सुनाई गई कहानी पर भाजपा ने किया पलटवार

admin

बांग्ला की मशहूर सिंगर संध्या मुखर्जी ने दुनिया को कहा अलविदा, कई भाषाओं में गाए गीत

admin

Leave a Comment