भारत समेत दुनिया के तमाम देशों के लिए कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन हर दिन दहशत बढ़ा रहा है। अगर देश की बात करें तो आज ओमिक्रॉन के 10 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित फिलहाल महाराष्ट्र में 54 हैं। वहीं देश में अब तक मिले ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 153 हो गई है। इस वेरिएंट की दहशत से ब्रिटेन, यूएसए समेत कई देशों ने अपने क्रिसमस और नए साल के कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। लेकिन यूरोप के नीदरलैंड ने ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए रविवार को लॉकडाउन लगा दिया है। प्रधानमंत्री मार्क रूट ने शनिवार शाम को अचानक लॉकडाउन की घोषणा की थी। लॉकडाउन के दौरान रेस्तरां, सैलून, जिम और पब्लिक प्लेस को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है, जबकि स्कूलों को 9 जनवरी तक बंद रखा जाएगा। ओमिक्रॉन ने नीदरलैंड के लोगों की क्रिसमस और नए साल की तैयारियों को ठंडा कर दिया है । सरकार की ओर से शनिवार को लॉकडाउन की खबर मिलते ही आखिरी समय में लोग गिफ्ट खरीदने और फूड को स्टॉक करने के लिए दौड़ पड़े। क्रिसमस और नए साल की खुशियों के बीच लगाए गए लॉकडाउन की घोषणा के बाद नीदरलैंड के लोग मायूस नजर आए।
ओमिक्रॉन की दहशत से इस देश में लगाया लॉकडाउन, भारत में भी तेजी से बढ़ रहे केस
next post