यहां देखें वीडियो 👇
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बीच जनजीवन एक बार फिर से अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित हिमाचल प्रदेश के मैदान से लेकर पहाड़ तक इलाके हुए हैं। हिमाचल में लगातार बर्फबारी होने से कई संपर्क मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। जिसकी वजह से सैकड़ों गाड़ियां भी फंसी पड़ी है। चार नेशनल हाईवे समेत 176 सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य के 470 बिजली और 10 पानी सप्लाई प्लांट ठप हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तापमान में गिरावट और पहाड़ी-मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगह पर बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। इधर, जम्मू-कश्मीर में बारिश और लैंडस्लाइड से कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र 270 KM लंबा नेशनल हाईवे नंबर वन ब्लॉक हो गया है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दौरान क्रिकेट खेलते हुए नजर आए।

