मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत कल मंगलवार 12 अगस्त को जनपद देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त स्कूलों के साथ साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 12 अगस्त, मंगलवार को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चेतावनी को देखते हुए देहरादून, बागेश्वर और उत्तरकाशी जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
देहरादून जिले में ऑरेंज अलर्ट
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जिले में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा, गर्जन के साथ बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है। संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और त्वरित बाढ़ का खतरा देखते हुए मंगलवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
बागेश्वर जिले में रेड अलर्ट
डीएम आशीष भटगाईं ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया है। जिले में भारी बारिश और आपदा की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उत्तरकाशी में स्कूल बंद, राहत-बचाव कार्य जारी
उत्तरकाशी जिले में हाल ही में बादल फटने और अतिवृष्टि से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है। रेड अलर्ट के बीच राहत-बचाव कार्य जारी है। डीएम ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश दिया है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, नदियों और नालों के पास न जाने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।