(Gautam Adani dropped Fourth position) : अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की हाल के वर्षों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाले बिजनेसमैन माने जाते हैं। पिछले दिनों गौतम अडानी विश्व में दूसरे नंबर के रईस बिजनेसमैन बन गए थे। आज अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है। शीर्ष-10 अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। लेकिन अब वे फिर चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। जबकि, बर्नार्ड अर्नाल्ट और जेफ बेजोस क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बीते दिनों टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचकर इतिहास रचा था। उन्होंने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) और अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया था। लेकिन बीते कुछ दिनों में उनकी नेटवर्थ में आई कमी के कारण वे चौथे स्थान से खिसक गए हैं।