(Uttarakhand kalpana saini nomination) भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी ने उत्तराखंड में राज्यसभा सीट के लिए आज राजधानी देहरादून स्थित विधानसभा पहुंचकर अपना पर्चा भरा। सैनी रुड़की की रहने वाली हैं। उत्तराखंड में एकमात्र राज्य सभा सीट के लिए भाजपा हाईकमान ने डॉक्टर कल्पना सैनी को मैदान में उतारा है। सैनी के नामांकन के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और हरिद्वार से भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद थे। कल्पना सैनी की जीत तय मानी जा रही है। डॉ. कल्पना सैनी को उत्तराखंड के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष जिम्मेदारी 2019 में मिली थी। वह रुड़की की रहने वाली हैं और पार्टी की तेजतर्रार नेता मानी जाती हैं। डॉ. कल्पना सैनी के पिता पृथ्वी सिंह विकसित अविभाजित यूपी के दौरान कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। वह 1991 में पहली बार भाजपा के टिकट पर रुड़की विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। कल्पना सैनी लंबे समय से भाजपा से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा वह हरिद्वार जिले की जिलाध्यक्ष भी रही हैं। रुड़की के श्री गांधी महिला शिल्प इंटर कालेज से शिक्षण कार्य शुरू करने वाली सैनी ने संस्कृत से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। उनके पति का नाम डॉ नाथीराम सैनी आयुर्वेद चिकित्सक हैं। उत्तराखंड में 70 विधानसभा में से 47 भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कांग्रेस के 19 और दो अन्य निर्दलीय हैं। सैनी के चुनाव जीतने पर वह राज्यसभा में पहुंचने वाली उत्तराखंड की दूसरी महिला होंगी । इससे पहले, दिवंगत मनोरमा डोबरियाल शर्मा 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल कर राज्यसभा पहुंची थीं । बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का छह साल का कार्यकाल पांच जुलाई को समाप्त हो रहा है और इस रिक्त हो रही सीट के लिए सैनी ने अपना नामांकन भरा है । विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा के संख्या बल को देखते हुए सैनी का राज्यसभा में पहुंचना तय है ।