अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद विमान हादसे को ‘विमानन इतिहास की सबसे बुरी दुर्घटनाओं में से एक’ कहा है। व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के ज़िक्र के दौरान ट्रंप ने कहा, “विमान दुर्घटना बहुत भयानक थी। मैंने उन्हें बता दिया है कि हम जो कुछ भी कर सकते हैं, वह करेंगे। भारत एक बड़ा और मजबूत देश है। मुझे यकीन है कि वे इसे संभाल लेंगे। लेकिन मैंने उन्हें बता दिया है कि हम जो कुछ भी कर सकते हैं, हम करेंगे। यह एक भयानक दुर्घटना थी। ऐसा लगता है कि ज़्यादातर लोग मारे गए हैं।
अहमदाबाद में आज दोपहर एयर इंडिया के एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 204 लोगों की मौत हो गई है। विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक रिहाइशी इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे। भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे।