UPPSC 2022 Mains Result Release : यूपीपीएससी परीक्षा में आगरा की दिव्या ने किया टॉप, लखनऊ की प्रतीक्षा दूसरे और बुलंदशहर की नम्रता तीसरे स्थान पर रही - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश शिक्षा और रोज़गार

UPPSC 2022 Mains Result Release : यूपीपीएससी परीक्षा में आगरा की दिव्या ने किया टॉप, लखनऊ की प्रतीक्षा दूसरे और बुलंदशहर की नम्रता तीसरे स्थान पर रही


शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी 2022 का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। इस बार आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है।
यूपीपीएससी की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। 10 में से 8 लड़कियों टॉप किया है। ‌

बता दें कि UPPCS 2022 की परीक्षा में 364 अभ्यर्थी सफल घोषित , 1071 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा। परीक्षा में आगरा की दिव्या सिकरवार ने पहला, लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे दूसरा और बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर हैं। अंबेडकर नगर के कुमार गौरव पांचवें स्थान पर है। लखनऊ की सल्तनत परवीन छठवें नंबर पर हैं। मध्य प्रदेश की मोनिशा बानो सातवें नंबर पर चयनित हैं । प्रयागराज की प्राजकता त्रिपाठी आठवें नंबर पर चयनित हैं। आगरा की ऐश्वर्या दुबे नौवें स्थान पर हैं। गोंडा के संदीप कुमार तिवारी दसवें स्थान पर चयनित हुए हैं। बता दें कि UPPCS की मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर 2022 के बीच कराया गया था। परीक्षा लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में बनाए गए केंद्रों पर हुई थी। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 5311 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जिनमें से कुल 1070 उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की और साक्षात्कार में शामिल होने के पात्र बने। चयनित उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार 20 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक आयोजित हुआ था। इंटरव्यू में कुल 364 पद पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। अभ्यर्थी प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – uppsc.up.nic.in पर यूपीपीएससी पीसीएस परिणाम चेक कर सकते हैं।

UPPSC topper Divya Sikarwar

Related posts

मेडिकल पढ़ाई करने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, नीट यूजी परीक्षा में आयु सीमा अनिवार्यता को लेकर किया बड़ा बदलाव

admin

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के टर्म-1 परीक्षा का रिजल्ट जल्द किया जाएगा जारी, विद्यार्थी इस वेबसाइट पर करें विजिट

admin

सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की टर्म-2 परीक्षाओं के लिए होम सेंटर को लेकर किया बदलाव

admin

Leave a Comment