Diwali sale : डिस्काउंट सीजन : मारुति, टाटा और हुंडई ने शुरू किया "दीपावली फेस्टिवल ऑफर", कंपनी कारों पर 1 लाख रुपए तक दे रही छूट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Diwali sale : डिस्काउंट सीजन : मारुति, टाटा और हुंडई ने शुरू किया “दीपावली फेस्टिवल ऑफर”, कंपनी कारों पर 1 लाख रुपए तक दे रही छूट

(Diwali sale car festival session) : हर साल अक्टूबर में दीपावली फेस्टिवल सीजन पर देश में कार निर्माता कंपनी ग्राहकों को कार खरीदने के लिए ऑफर देती हैं। ‌ इस साल भी कंपनियों ने चारों में डिस्काउंट ऑफर की स्कीम शुरू कर दी है। बता दें कि अक्टूबर में देश में दोपहिया और चार पहिया की सबसे अधिक बिक्री बढ़ जाती है। ‌ इसका बड़ा कारण है कि इस महीने कई त्योहार ऐसे पड़ते हैं, जिसमें लोग गाड़ी खरीदते हैं। जैसे नवरात्रि, विजय दशमी (दशहरा) करवा चौथ, धनतेरस, और दीपावली पर लोग वाहनों की खरीदारी  करना शुभ मानते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई डिस्काउंट ऑफर देती हैं। इस बार कई कार निर्माता कंपनियों ने फेस्टिवल डिस्काउंट की शुरुआत कर दी है। ‌कुछ कारों पर 1 लाख रुपए तक की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। टाटा, मारुति और हुंडई समेत कई कंपनी दिवाली पर कई ऑफर्स दे रहे हैं। यह ऑफर्स सिर्फ अक्टूबर महीने के लिए ही हैं। ऐसे में दिवाली से पहले टाटा मोटर्स की कई कारों पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की गई है। आप भी दिवाली त्योहार में अक्टूबर के दौरान नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा की टिएगो और टिगोर के साथ ही अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी कार-एसयूवी दिवाली डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में जान लें, ताकि ओरूम जाने के बाद आपको फायदा हो। दिवाली फेस्टिव ऑफर्स के तहत टाटा टिएगो पेट्रोल ऑप्शन में मैनुअल वेरिएंट्स पर 20 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ ही 10000 रुपये एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, यानी इस हैचबैक पर आपको कुल 30000 रुपये का फायदा हो सकता है। टाटा टिएगो सीएनजी पर भी 20,000 रुपये डिस्काउंट और 10 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जिसके बाद कुल 30 हजार रुपये का फायदा मिल सकता है। टाटा टिगोर सेडान के पेट्रोल वेरिएंट्स पर इस महीने 20,000 रुपये डिस्काउंट के साथ ही 10 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस, यानी कुल 30 हजार रुपये का फायदा मिल सकता है। वहीं, टिगोर सीएनजी पर भी 20 हजार रुपये डिस्काउंट और 10 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जा रहा है। सफारी – टाटा सफारी जिसकी कीमत वर्तमान में 14.99 लाख रुपए से 23.18 लाख रुपए के बीच है। इस कार के KZR वैरिएंट को छोड़कर बाकी सभी पर 40,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। सफारी KZR पर 60,000 रुपए (20,000 रुपए नकद और 40,000 रुपए एक्सचेंज) तक की छूट मिल रही है।

 –कोना इलेक्ट्रिक – इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV हुंडई कोना जिसकी कीमत 23.84 लाख रुपए से 24.03 लाख रुपए के बीच है। इस पर 1 लाख रुपए की नकद छूट दी जा रही है।

–ग्रैंड i10 निओस – 5.43 लाख रुपए से 8.45 लाख रुपए की कीमत वाली ग्रैंड i10 निओस पर 35,000 रुपए तक की नकद छूट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और टर्बो एडिशन पर 3,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। कार के अन्य वैरिएंट्स पर भी इसी तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

–i20 – हुंडई i20 पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। मतलब इस दिवाली पर टोटल 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, ये ऑफर्स सिर्फ मैग्ना और स्पोर्ट्ज वैरिएंट्स पर ही मिल रहे हैं।

–ओरा – हुंडई की सिडान ओरा के CNG-पावरड वैरिएंटपर 33,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि, इसके अन्य वैरिएंट्स पर अधिकतम 18,000 रुपए तक का बेनेफिट मिल रहा है।

–अल्ट्रोज – त्योहारी सीजन के दौरान टाटा अल्ट्रोज पर 20,000 रुपए तक का बेनेफिट दिया जा रहा है। इसमें नकद छूट और एक्सचेंज बोनस के तहत 10,000 रुपए शामिल है। हालांकि, इसके डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCA) फीचर वाले मॉडल पर यह ऑफर अवेलेबल नहीं है।

–हैरियर – टाटा हैरियर जिसकी कीमत 13.84 लाख रुपए से लेकर 21.09 लाख रुपए तक है। इस पर फेस्टिव ऑफर के तहत 40,000 तक की छूट दी जा रही है।

मारुति पर डिस्काउंट– सियाज – अक्टूबर महीने के लिए मारुति सुजुकी की सियाज सिडान के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट पर 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

–इग्निस – इग्निस के मैनुअल वैरिएंट पर 10,000 रुपए की नकद छूट दी जा रही है। जबकि इग्निस के ऑटोमैटिक वैरिएंट पर अधिकतम 20,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

–एस प्रेसो – मारुति सुजुकी की एस प्रेसो के मैनुअल वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 56,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

–डिजायर – मारुति सुजुकी की डिजायर सिडान के AMT वैरिएंट पर 52,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट पर 17,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।

–ऑल्टो 800 – मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर कुल 36,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, कार के एंट्री-लेवल ट्रिम में केवल 11,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

–सेलेरियो – मारुति सुजुकी सेलेरियो के मैनुअल एडिशन पर कुल 51,000 रुपए की छूट मिल रही है। वहीं इसके AMT मॉडल पर कुल 41,000 रुपए का बेनेफिट मिल रहा है। जबकि सेलेरियो CNG पर कुल 10,000 रुपए का ही डिस्काउंट दिया जा रहा है।

स्विफ्ट – मारुति सुजुकी की स्विफ्ट के AMT वैरिएंट पर 47,000 रुपए तक और मैनुअल वैरिएंट पर 30,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।

ऑल्टो K10 – नई ऑल्टो K10 के AMT और मैनुअल दोनों वर्जन पर कुल 39,500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

(नोट–यह सभी कार निर्माता कंपनियों के फेस्टिवल ऑफर (डिस्काउंट) मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है। ‌ ग्राहक और ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरूम में जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं। ‌‌)

Related posts

विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन, प्रचार करने के समय में किया बदलाव

admin

Rajiv Gandhi 79th Birth Anniversary Sadbhavna Divas : सद्भावना दिवस: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

admin

Karnatak CM Face कर्नाटक में मुख्यमंत्री पर सस्पेंस बरकरार : विधायक दल की बैठक में नहीं हो सका फैसला, अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे नया सीएम

admin

Leave a Comment