Dirty Journey डर्टी जर्नी : "मिश्राजी इतना काहे चढ़ाय लियो" नौकरी से भी निकाले गए, देश की भी खूब बदनामी कराय दियो, परेशान घर वाले भी भूमिगत हैं और खुद हवालात में हो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent अपराध राष्ट्रीय

Dirty Journey डर्टी जर्नी : “मिश्राजी इतना काहे चढ़ाय लियो” नौकरी से भी निकाले गए, देश की भी खूब बदनामी कराय दियो, परेशान घर वाले भी भूमिगत हैं और खुद हवालात में हो

शराब का नशा पता नहीं इंसान से क्या-क्या करा देता है। पीने के बाद उसको होश नहीं रहता, जब होश जाता है तब उसे मालूम पड़ता है कि यह मैंने क्या कर डाला। आज हमारी चर्चा का विषय शराब और इसका सेवन करने से क्या-क्या नुकसान होता है, इस पर आधारित है। शराब पीने वाला इंसान सभ्य समाज के लायक नहीं रहता । शराब उसे बर्बाद भी कर देती है, शरीर को भी नष्ट कर देती है। ‌इसके सेवन से घर, द्वार पैसा सब कुछ चला जाता है। अब हम बात को आगे बढ़ाते हैं। आज जिस इंसान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह एक मल्टीस्टारर कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत था। शराब के नशे में इस व्यक्ति को कहीं का नहीं छोड़ा है। फिलहाल यह हवालात में है। हम बात कर रहे हैं युवा शंकर मिश्रा की। ‌ “मिश्राजी ने ऐसी चढ़ाई कि उन्हें होश नहीं रहा”। पूरे देश की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनामी भी हुई, नौकरी भी गई । समाज में अपनी और अपने परिवार का भी मान सम्मान, इज्जत मिट्टी में मिली दी ।





पिछले कई दिनों से देश में एयर इंडिया के फ्लाइट में बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा चर्चा में बना हुआ है। यह घटना करीब डेढ़ महीने पहले 26 नवंबर साल 2022 की है। न्यूयॉर्क से एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली के लिए आ रही थी। ‌शंकर मिश्रा फ्लाइट में बिजनेस क्लास में सफर कर रहा था। आरोपी शंकर मिश्रा ने 4 बार ड्रिंक्स ली थी। पूरी तरह यह नशे में धुत हो गया। नशे में धुत मिश्राजी ने 70 साल की एक महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया था। मामला आगे बढ़ने पर इस आरोपी पर पुलिस ने केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद या भारत में छुपा हुआ घूम रहा था। आखिरकार शुक्रवार देर रात पुलिस ने बंगलुरु से इसे गिरफ्तार कर लिया। वहां से पुलिस से पकड़ कर दिल्ली ले आई। ‌ आरोपी का घर मुंबई स्थित कुर्ला में है।





शंकर मिश्रा की वजह से सभी परिवारी जन भी बदनामी के डर से भूमिगत हो गए हैं। आरोपी शंकर मिश्रा वेल्स फार्गो एंड कंपनी में काम करता था। कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया। कंपनी ने कहा- हम प्रोफेशनल बिहेवियर के हायर स्टैंडर्ड पर काम करते हैं। हमारे कर्मचारी की ऐसी हरकत माफी के काबिल नहीं है। शनिवार को एयर इंडिया की फ्लाइट में कथित तौर पर बुजुर्ग महिला पर नशे की हालत में पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।





पुलिस ने आरोपी की 3 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने इससे इनकार करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं दूसरी ओर आज एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने के मामले में टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने कहा है कि कथित घटना पर प्रतिक्रिया और तेज होनी चाहिए थी। टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखर ‘हम इस घटना को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से हमें इसे संभालना चाहिए था। चंद्रशेखरन के मुताबिक, मेरे और एयर इंडिया के मेरे सहयोगियों के लिए 26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की उड़ान एआई102 की घटना निजी पीड़ा का विषय है। टाटा समूह और एयर इंडिया अपने यात्रियों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह तत्पर हैं। हम इस तरह की अनियंत्रित प्रकृति की किसी भी घटना को रोकने या उससे निपटने के लिए समीक्षा करेंगे और हरसंभव व्यवस्था करेंगे। आज की चर्चा यहीं खत्म होती है। लेकिन यह उन लोगों के लिए एक सीख है जो शराब और नशे में रहकर अनैतिक कार्य और कानून को अपने हाथ में लेते हैं।

Related posts

आज कैबिनेट की बैठक में “बूस्टर डोज” पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

admin

Maharashtra politics : एनसीपी पर हक के लिए चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार में आज सबसे बड़ी सियासी महाजंग, मुंबई में बढ़ी सरगर्मियां

admin

PM Modi France The Grand Cross Of the Honour : फ्रांस में पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान “द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द सीजन ऑफ ऑनर” से नवाजा गया

admin

Leave a Comment