3 जूलाई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch horoscope punchang
October 22, 2024
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

3 जूलाई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 03 जूलाई 2024

दिन:- मंगलवार 

युगाब्दः- 5126

विक्रम संवत- 2081

शक संवत -1946

अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)

गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)

ऋतु – ग्रीष्म 

काल (राहु)- पश्चिम दिशा

मास – आषाढ़ 

पक्ष – कृष्ण पक्ष

तिथि- द्वादशी 

नक्षत्र – रोहिणी 

योग – शूल

करण- तैतिल 

दिशा शूल- उत्तर दिशा में

🌞सूर्योदय:- 5:12

🌑सूर्यास्त:- 6:53

🌞पाक्षिक सूर्य- आर्द्रा नक्षत्र मे ।

🌷आज का व्रत व विशेष:-एकादशी व्रत पारणा- यवचूर्णेन व प्रदोष त्रयोदशी व्रत ।

🌺 आने वाला व्रत व विशेष:- आषाढी अमावस्या- शुक्रवार ।

 🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻🌸

   नक्षत्रों की कुल संख्या 27 है । 

🌚 राहु काल:- दिन के 12:02 से 1:45 बजे तक ।

      🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

तरक्की में सिर्फ ज्ञान का नहीं संगति का भी योगदान होता है ।

3 जूलाई का राशिफल—–

मेष 

आज का दिन आप किसी शादी पार्टी में सम्मिलित होने बाहर जा सकते है, वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें। वाद-विवाद की स्थिति से खुद को दूर रखें। अपने परिचित व्यक्ति से आज आपको अपमान का सामना करना पड़ सकता है, पार्टनर का साथ मिलेगा।

वृषभ 

आज आप नया वाहन आदि खरीद सकते है, परिवार में नया मेहमान आ सकता है। आपको कोई नए कार्य का बड़ा ऑफर आज मिल सकता है, किसी पुराने मित्र से मिलना होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपका शानदार रहेगा, मन स्थिर और प्रसन्न रहेगा। वाणी के प्रभाव से आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा। आज कोई नया व्यापार आप शुरू कर सकते है, पार्टनर के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कर्क 

आज का दिन आपका सोच विचार कर काम करने का है। आप कोई बड़ा डिसीजन व्यापार-व्यवसाय में न लें, नई साझेदारी में सावधानी बरतें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, पार्टनर के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। आप आज वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें।

सिंह 

आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय में अपने सहयोगी पार्टनर्स से सावधान रहें, नहीं तो आपका काम बिगड़ सकता है। कोई नया लेन-देन आज न करें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

कन्या 

आज आपका मन अशांत रहेगा, व्यापार-व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ सकता है। कोई बड़ा काम आपके हाथ से निकल सकता है। आज आप पारिवारिक मतभेद में उलझ सकते हैं। आप कोई बड़ा जोखिम आज व्यापार मे न उठाएं। पार्टनर के स्वास्थ्य के कारण चिंतित रह सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है, आज आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपनों का साथ मिलेगा, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे। कोई नया वाहन मकान खरीद सकते हैं, आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

वृश्चिक 

आज आप किसी अपने के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे, माता-पिता का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में अपने पार्टनर का आज आपको सहयोग मिलेगा। कोई बड़ा काम आज आप शुरू कर सकते हैं काम में रूकावट जरूर आएगी। वाणी पर संयम रखें।

धनु 

आज के दिन आप वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें। किसी काम का बहुत दिनों से सोच रहे हैं आज वह काम पूरा होगा। न्यायालय पक्ष के काम में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। वाणी पर संयम रखें, वाद विवाद की स्थिति में अपना बचाव करें।

मकर 

आज के दिन आपको कोई सुखद समाचार मिलेगा, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का योग बनेगा। आप कोई नया निवेश व्यापार-व्यवसाय में कर सकते हैं। पार्टनर का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं या व्यापार में कोई बड़ा परिवर्तन कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में पार्टनर का अच्छा सहयोग मिलने से कार्यक्षेत्र में लाभ होगा। परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।

मीन 

आज का दिन आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आप परिवार के किसी सदस्य के कारण परेशानी में पड़ सकते हैं। संतान की चिंता बनी रहेगी, व्यापार-व्यवसाय में सहयोगी से मतभेद बढ़ सकते है, आज आप किसी नए काम के लिए विचार कर सकते हैं। पारिवारिक विवाद से दूर रहें।

Related posts

UP cabinet meeting : सीएम योगी ने दी सौगात, यूपी में खुलेंगे चार नए प्राइवेट विश्वविद्यालय, इन शहरों में खोले जाएंगे, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी 

admin

UP Big discount EV : यूपी में सीएम योगी ने होली को दी सौगात, इलेक्ट्रिक के सभी वाहनों की खरीद पर बड़ी छूट देने का किया एलान, राज्य सरकार के जारी किए आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से हुआ लागू

admin

Gujarat assembly election first Phase Champaign end : गुजरात विधानसभा, पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए थमा प्रचार, 1 दिसंबर को 89 सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट

admin

Leave a Comment