Uttarakhand धामी सरकार की पहल : चार धाम यात्रा मार्गों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को अब 25 स्थानों पर मिलेगी चार्जिंग करने की सुविधा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand धामी सरकार की पहल : चार धाम यात्रा मार्गों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को अब 25 स्थानों पर मिलेगी चार्जिंग करने की सुविधा

चार धाम यात्रा मार्गों पर अब इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में  कोई परेशानी नहीं होगी। ‌ चार धाम यात्रा मार्गों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 25 स्थानों पर की ई चार्जिंग की सुविधा दी गई है। उत्तरकाशी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मंगलौर, रुड़की, बड़कोट, स्यानाचट्टी, फूलचट्टी, जानकीचट्टी, कौडियाला, श्रीनगर, श्रीकोट, गौचर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कालेश्वर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, औली, पांडुकेश्वर बद्रीनाथ, स्यालसौड़, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, घनसाली आदि में ई चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन चारधाम यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को यात्रा पर आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसलिए इस बार सरकार द्वारा यात्रा मार्गों के अलग-अलग स्थानों पर ई-चार्जिंग की व्यवस्था की गई है। इससे यात्रा में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।
दरअसल,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बार चारधाम यात्रा को ग्रीन यात्रा की थीम पर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में परिवहन विभाग और टीएचडीसी के सहयोग से चारधाम यात्रा मार्ग पर 38 ई व्हीकल चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। इसमें से यात्रा शुरू होने तक 25 स्टेशन शुरू किए जा चुके हैं,जहां यात्री आसानी से अपने ई व्हीकल को चार्ज करवा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर चार्जिंग स्टेशन जीएमवीएन की प्रापर्टी में स्थापित किए गए हैं।

Related posts

महानवमी पर्व पर सीएम योगी और मुख्यमंत्री धामी ने किया कन्या पूजन

admin

धामी सरकार का बड़ा फैसला: प्रतियोगी परीक्षाओं में कोई नकल करता हुआ पकड़ा गया तो होगी संपत्ति कुर्क, 10 साल परीक्षा से वंचित भी किया जाएगा

admin

19 सितंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment