उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लापरवाह और भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों पर कार्रवाई करने के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। उत्तराखंड स्थित टाइगर रिजर्व अवैध निर्माण और टाइगर सफारी के लिए पेड़ कटान के चर्चित मामले में धामी सरकार ने कार्रवाई की है। शासन ने 2 आईएफएस अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें तत्कालीन मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक एवं वर्तमान में सीईओ कैंपा की जिम्मेदारी देख रहे जेएस सुहाग और कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के तत्कालीन डीएफओ किशन चंद शामिल हैं। वाईस सिटी आर के निर्देशक राहुल को वन विभाग कार्यालय से अटैच किया गया है। बुधवार को प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने इसकी पुष्टि की।