नए साल से पहले धामी सरकार ने प्रदेश के 3 आईपीएस अफसरों को प्रमोट कर दिया है। बुधवार 28 दिसंबर को शासन की ओर से इस पर मुहर लगा दी गई है। जिन आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं उनमें से राजधानी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को प्रमोशन करते हुए डीआईजी बनाया गया है। जबकि हरिद्वार में तैनात 40वीं पीएसी वाहिनी के कमांडेंट एसएसपी ददन पाल को भी डीआईजी पद पर प्रमोशन मिला है। वहीं दूसरी ओर रामनगर बैलपड़ाव आईआरबी में तैनात एसपी सुखविंदर सिंह भी अब एसएसपी रैंक के अधिकारी बन गए हैं।