(Uttarakhand Char dham record 25 lakh devotees) : इस साल चार धाम यात्रा की शुरुआत पिछले महीने 3 मई से हुई थी।अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोले गए थे। उसके बाद 6 मई को बाबा केदारनाथ और 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए। कोरोना संकट की वजह से 2 साल चार धाम यात्रा स्थगित रही। जिस वजह से पहले ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि इस बार चार धाम में लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा । शनिवार को चार धाम में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। साल 2013 के बाद श्रद्धालुओं की संख्या अब तक सबसे ज्यादा रही है। साल 2022 में चारधाम यात्रा में आए श्रद्धालुओं के जारी विवरण में बताया गया है । गंगोत्री में 2 लाख 13 हजार 284 पुरुष, 1 लाख 95 हजार 965 महिला और 7 हजार 334 बच्चों के साथ कुल 4 लाख 16 हजार 583 लोग पहुंचे। वहीं यमुनोत्री में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3 लाख 23 हजार 225 रही। बद्रीनाथ में 8 लाख 47 हजार 77 श्रद्धालु पहुंचे, तो केदारनाथ में 8 लाख 12 हजार 424 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं।